Some makeup tips and tricks every woman needs to know : Face, Eye & Lip Makeup Tips : कुछ ख़ास मेकअप टिप्स जो आपकी खूबसूरती में लगाये चार चाँद
Makeup
Tips Every Woman Should Know - How to Apply
रंग-रूप तो हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन उसे आकर्षक और
खूबसूरत बनाना हमारे हाथ में जरूर है। नैन-नक्श को संवारने से आप बेहद खूबसूरत नजर आ
सकते हैं| यदि आप
घर में हैं तो मेकअप की कोई आवश्यकता नहीं है, परन्तु यदि
आपको पार्टी में जाना है, शॉपिंग करने जाना है या फिर ऑफिस जाना है, तो मेकअप
जरूरी है। अगर मेकअप के सभी टिप्स के बारे में आपको बारीकी से जानकारी है तो आप
आसानी से अपने चेहरे पर से कील-मुहांसे, झाइयां, दाग-धब्बे और यहां तक की
एजिंग के निशान को भी छिपा सकते हैंऔर यदि आपको मेकअप के बारे में जरा सी भी
जानकारी नहीं है तो आप खुद को मेकअप करने में असमर्थ महसूस करेंगे , इसलिए
आपकी मेकअप करने की हिचक को मिटने के लिए हम आज आपको कुछ मेकअप टिप्स बताने जा रहे
है जो आपके कुछ काम आ सकते हैं |
तो चलिए देखते हैं सिंपल और लाइट मेकअप करने के
कुछ सरल उपाय (Make
up Tips), जो आपकी खूबसूरती में निखार लाने के साथ-साथ आपके
आत्मविश्वास को भी बढ़ाएंगे ।
सनस्क्रीन (Sunscreen) :-
सनस्क्रीन हमारी त्वचा की सूर्य की हानिकारक
किरणों से रक्षा करता है | यंग लुक के लिए चेहरे की त्वचा पर ओस की बूंदों की
तरह ताज़गी और आभा होनी जरूरी है जोकि सनस्क्रीन लगाने से आएगी । अतः चाहे बरसात हो
या तेज धूप, चेहरे पर हर दिन सबसे पहले सनस्क्रीन लगाने की आदत
डालें।
अगर आपकी त्वचा शुष्क है तो टिंटेड मॉइश्चराइजर
जिसमें सनस्क्रीन (SPF 50) भी हो, लगाएं। यह फाउंडेशन का
काम करेगा। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो कर सुखा लें और
फिर उसके बाद सनस्क्रीन लगाएं।
कंसीलर (Concealer) :-
कंसीलर चेहरे के मुहांसों, दाग-धब्बों और आँखों के
नीचे डार्क सर्कल को छिपाने के लिए बेस्ट है। ध्यान रहे हमेशा स्किन टोन से मेल
खाती हुई कंसीलर ही इस्तेमाल करें। इसे बीच वाली उंगली यानि रिंग फिंगर के पोर में
लेकर चेहरे पर लगाएं। फिर उसे स्पॉन्ज से फैलायें।
कंसीलर को चेहरे के उसी स्पॉट पर लगाएं जहां इसकी
ज्यादा जरुरत है। मसलन आंख के नीचे, नाक के बगल में और गालों
पर। अगर उंगलियों से खास स्पॉट पर कंसीलर लगाना मुश्किल हे तो ब्रश का इस्तेमाल
किया जा सकता है।
ध्यान देने योग्य बातें (Things to Check with Concealer) :-

- त्वचा शुष्क है तो लिक्विड कंसीलर लगाएं।
- दाग-धब्बों को छिपाने के लिए सॉलिड कंसीलर सबसे अच्छा
होता है।
- लिक्विड या क्रीम बेस्ड फाउंडेशन लगाने के बाद कंसीलर
लगाएं।
- कंसीलर ज्यादा न लगाएं। कंसीलर का मतलब चेहरे पर हलका
टिंट देना है न कि मास्क लगाना।
फाउंडेशन (Foundation) :-
चेहरे पर टिंटेड मॉइश्चराइजर या फांउडेशन लगाएं।
फांउडेशन लगाने के लिए फोम स्पंज का यूज कर सकती हैं। फांउडेशन वहीं लगाना चाहिए
जहां स्किन के कलर में फर्क नजर आता हो।
जाड़े के दिनों में गाल की त्वचा भी ड्राय हो जाती
है और त्वचा अपनी कुदरती रंग खो देता है। इन दिनों में गाल पर भी टिंटेड
मॉइश्चराइजर या फांउडेशन लगा सकती हैं। फाउंडेशन स्किन टोन में चमक लाने के
साथ-साथ आपके चेहरे पर निखार भी लाता है।
ध्यान देने योग्य बातें (Things to Check with Foundation) :-

- ध्यान रहे फाउंडेशन आपकी स्किन टोन
से एकदम मेल खाता हुआ होना चाहिए।
- चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फाउंडेशन
लगाने से पहले मॉश्चराइजर लगाएं।
- स्किन टोन डार्क है तो उसे लाइट कलर
फांउडेशन से नहीं छिपाएं।
- पीली रंगत वाली त्वचा पर लाइट ऑरेंज
टिंट वाला फाउंडेशन लगाना चाहिए।
ब्लश या ब्रोंजर (Blush or Bronzer) :-
ब्लश आपके गालों की शेप और चेहरे की रंगत को
उभारने के साथ-साथ आपको आकर्षक भी दिखाता है। इसे आमतौर पर डिंपल यानि गालों के
उभार वाले हिस्से को गुलाबी लुक देने के लिए लगाया जाता है। ब्लश लगाने को लिए
हाइलाइटर पेन या ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। सामान्यतः ब्लश लाइट पिंक कलर का
ही प्रयोग किया जाता है परन्तु आज कल मार्केट में ब्लश के बहुत सारे शेड्स उपलब्ध
है , आप अपनी
स्किन टोन के हिसाब से उन्हें चुन सकते हैं |
ध्यान देने योग्य बातें (Things to Check with Blush or Bronzer) :-


- ब्लश हमेशा स्किन टोन को ध्यान में रख कर लगाएं।
- यदि आपकी गुलाबी स्किन टोन है तो नेचुरल कलर ब्लश लगाएं।
- पाउडर ब्लश लगाने में ब्रश का इस्तेमाल करें।
- क्रीम ब्लश लगाने में स्पंज का इस्तेमाल करें।
- मेकअप किट में 3-4 शेड के ब्लश कलर्स रखें, जैसे- रोज पिंक, नेचुरल पिंक, पिंक और बैंगनी।
आइलाइनर, आईशैडो और मस्कारा (Eyeliner, Eyeshadow and Mascara) :-

चेहरे को फिनिशिंग लुक देने के बाद आंखों के मेकअप
की बारी आती है। चेहरे की सुंदरता में आंखों की खूबसूरती चार चांद लगाती है। आंखों
की सुंदरता पलकों को आउटलाइन करने या पलकों में उभार लाने से आती है। यह उभार
आईलाइनर लगाने से आता है।
आईलाइनर लगाने के कई तरीके हैं, मेकअप एक्सपर्ट की भाषा
में आंखों की सुंदरता को तीन भागों में बांटा गया है- बेसिक आई (Basic Eye), स्मोकी आई (Smoky Eye) और कैट आई (Cat Eye)।
बेसिक आई के लिए ऊपर और नीचे की पलकों पर आईलाइनर
लगाना होता है। आंखे छोटी हों या बड़ी, आईलाइनर या पेंसिल से उसे
बड़ा या छोटा का लुक दिया जा सकता है। आई शैडो भी लगा सकती हैं। मस्कारा आंखों की
पलकों को घना करता है। इसे लगाने से आंखे बड़ी और खूबसूरत दिखती हैं। मस्कारा
आईलैशेज (Eyelashes) के नीचे लगाई जाती है।
ध्यान देने योग्य बातें (Things to Check with Eyeliner, Eyeshadow ) :-

- आंखें छोटी हैं तो आईलाइनर ऐसे लगाएं जिससे आईब्रो पतली
दिखें। आई शैडो आई लिड के साथ-साथ नीचे की आईलैशेज पर भी लगाएं। ऊपर और नीचे
दोनों तरफ काजल पेंसिल लगाएं।
- अगर आंखें अंदर की ओर धंसी हुई हैं तो आंखों में उभार
लाने के लिए आंखों के ऊपर और नीचे दोनों लिडस पर काजल पेंसिल लगाएं। आईब्रो
के बोन पर डार्क कलर का आई शैडो लगाएं।
- आंखें ज्यादा बड़ी हैं तो आई लिड पर गहरे रंग का आई शैडो
लगाते हुए उसे ऊपर आईब्रो की तरफ ब्लेंड कर दें।
लिप लाइनर, लिप ग्लॉस, लिपस्टिक (Lip Liner, Lip Gloss, Lip Balm or Lipstic) :-
होठ चेहरे का बहुत ख़ास भाग होता है अतः आप अपने
होठों को किस तरह का ट्रीटमेंट देती है ये आप पर निर्भर करता है। सामान्यतः आप
किसी हल्की शेड की लिपस्टिक का प्रयोग कर सकती हैं या सिर्फ लिप लाइनर से काम
चलाया जा सकता है, कोई होठों पर कलरफुल लिप ग्लॉस लगाता है और कोई लिप
बाम का प्रयोग करता है । मेकअप एक्सपर्ट की मानें तो लिपस्टिक से बेहतर
कलरफुल लिप ग्लॉस है।
सिल्की और नॉनस्टिकी लिप ग्लॉस से होठ नर्म रहते।
लिप ग्लॉस में मौजूद विटामिन-ई होठों पर पपड़ी नहीं बनने देती है और होठ खूबसूरत
दिखाई देते हैं।
ध्यान देने योग्य बातें (Things to Check with Lip Liner, Lip Gloss, Lipstic) :-


- मोटे होठों पर कभी भी लिप ग्लॉस नहीं लगाएं, इससे होठ अधिक मोटे दिखने लगते
हैं।
- अगर होठ मोटे हैं तो होठों के किनारे पर लिप लाइनर लगा कर
लिप्स को सिर्फ हाइलाइट करें।
- लिप्स के दोनों किनारे पर कंसीलर लगाने से लुक अच्छा आता
है।
- पिंक और उससे मिलते जुलते लिप ग्लॉस के शेडस लिप्स पर
बहुत खिलते हैं।
- लिपस्टिक लगाने के बाद लिप ग्लॉस का कोट लगाएं।
- अगर होंठों का आकार ठीक नहीं है तो होठों के किनारे को
लिप लाइनर पेंसिल से हाइलाइट कर पहले शेप दें। ऐसे होठों पर एक ही कलर के दो
शेड वाली लिपस्टिक लगाएं। डार्क शेड से होठ के मोटे भाग को भरें और लाइट शेड
से पतले भाग को।
मेकअप करते समय बरतें ये सावधानियां :-
1. यदि लिपस्टिक लगाने पर वह
मुह के चारों ओर बारीक लकीरों पर फैल जाती है तो लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों
पर हल्कासा फाउंडेशन लगायें । उसके बाद होंठों की बाह्य रेखा लिप पेंसिल से
बनायें। फिर इसके अंदर लिपस्टिक का रंग भरें।
2. यदि आपका रंग दबा हुआ-सा
है तो फाउंडेशन लगाने पर भद्दा लगेगा। बेहतर तो यह होगा कि अपनी त्वचा के रंग से
मेल खाता हुआ ब्लशर गालों पर लगायें और हल्की-सी एक परत उसी ब्लशर की पूरे चेहरे
पर लगायें।
3. थकी हुई आंखों के लिये
मस्कारा, आई शैडो और पेंसिल लाइनर
से बेहतर कुछ भी नहीं है। ये प्रसाधन हमेशा वाटर प्रूफ ही इस्तेमाल करें। इन्हें
लगाने से आपकी थकी आंखों में चमक आ जायेगी।
4. यदि आपने सही ढंग से
मेकअप किया है तो यह आपके चेहरे को नया लुक देगा।
5. यदि आपका चेहरा गोल है तो
उसे लम्बा दिखाने के लिए अपनी जॉ-लाइन, चीक बोन्स के नीचे, टेम्पल्स तथा माथे पर
गाढ़े या चटख रंग का ब्लशर लगायें ।
6. यदि आपका चेहरा चौकोर है
तो जॉ-लाइन के सिरों पर त्रिकोण बनाते हुए शेड दें। बालों को छोटा रखें और उन्हें
कंधे तक फैलायें। मझोले बालों की यह केशसज्जा आप पर खूब फबेगी।
7. लम्बा चेहरा पतला दिखाने
के लिए ठोढ़ी के सिरे और माथे की हेयर लाइन पर शेडिंग करें।
8. बालों की एक लड़ माथे पर
गिरा लें इससे लम्बा चेहरा खूबसूरत लगेगा और छोटा दिखेगा।
9. फैली हुई नाक को सुडौल
बनाने के लिए नाक के किनारों पर चटख रंग का ब्लशर या फाउंडेशन लगायें।
10. लंबी नाक को छोटा दिखाने
के लिए नाक के सिरे पर शेडिंग करें। यदि आप अपने चेहरे की अच्छाइयों को उभारेंगी
तो कमियां स्वयं ही छुप जायेंगी।
इस पोस्ट में प्रयुक्त चित्र google image से लिए गए हैं , यदि किसी को इससे आपत्ति है तो vsmskb@gmail.com पर संपर्क करे |
Comments
Post a Comment