Fastest Weight Loss Friendly Foods on The Planet(इन आहार के सेवन से मक्खन की तरह पिघलेगी चर्बी)
Fastest Weight Loss Friendly Foods on The Planet
(इन आहार के सेवन से मक्खन की तरह पिघलेगी चर्बी)
कुछ खाद्य पदार्थों को अपने आहार
में शामिल कर आप आसानी से फैट कम कर सकते हैं, ऐसे खाद्य पदार्थ
मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर शरीर से फैट निकालने वाले हार्मोन को अधिक सक्रिय
करते हैं, तो
क्यों न उन आहारों का सेवन किया जाये।
(इन आहार के सेवन से मक्खन की तरह पिघलेगी चर्बी)
कुछ खाद्य पदार्थों को अपने आहार
में शामिल कर आप आसानी से फैट कम कर सकते हैं, ऐसे खाद्य पदार्थ
मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर शरीर से फैट निकालने वाले हार्मोन को अधिक सक्रिय
करते हैं, तो
क्यों न उन आहारों का सेवन किया जाये।
चर्बी कम करने के उपाय-
बढ़ते वजन से परेशान ज्यादातर
लोगों के लिए वजन घटाने की कोशिश एक मुद्दे की तरह होती है। इसके लिए वह जिम, योग और विशेष प्रकार की डाइट को
भी अपनाते हैं। इन तरीकों में से अधिकांश बहुत प्रभावी होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खाद्य पदार्थों को अपने आहार में शामिल कर आप
आसानी से फैट कम करने में सफल हो सकते हैं।
बढ़ते वजन से परेशान ज्यादातर लोगों के लिए वजन घटाने की कोशिश एक मुद्दे की तरह होती है। इसके लिए वह जिम, योग और विशेष प्रकार की डाइट को भी अपनाते हैं। इन तरीकों में से अधिकांश बहुत प्रभावी होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खाद्य पदार्थों को अपने आहार में शामिल कर आप आसानी से फैट कम करने में सफल हो सकते हैं।
हालांकि आपको इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है ऐसे खाद्य
पदार्थ चयापचय को बढ़ाकर, फैट की रिहाई करने वाले हार्मोंन को उत्तेजित कर, शरीर के विषैले पदार्थों
को बाहर कर फैट घटाने में मदद करते हैं। इसलिए इन खाद्य पदार्थों को अपने स्वस्थ आहार योजना का हिस्सा बनाना बहुत
महत्वपूर्ण है। यहां जल्दी से फैट को
कम करने वाले ऐसे ही जादुई आहार के बारे में जानकारी दी गई है।
बड़े काम का है केला (BANANA FOR
WEIGHT LOSS)
केले को
हमेशा से ही वजन बढ़ाने वाला खाद्य पदार्थ माना जाता है। लेकिन आपको यह जानकर बहुत
आश्चर्य होगा कि केला फैट को जलाने वाला फल है। इस फल में मौजूद
प्रतिरोधी स्टार्च पेट में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया के कारण, पेट में फैटी एसिड में
परिवर्तित हो जाती है। यह चयापचय फैट में मदद कर फैट को रोकने में मदद करता है।
वजन कम करने के लिए आप इसे स्मूदी या फ्रूट सलाद के रूप में
ले सकते हैं।
बादाम भी है फायदेमंद(ALMOND FOR
WEIGHT LOSS)-
हालांकि आपको इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है ऐसे खाद्य
पदार्थ चयापचय को बढ़ाकर, फैट की रिहाई करने वाले हार्मोंन को उत्तेजित कर, शरीर के विषैले पदार्थों
को बाहर कर फैट घटाने में मदद करते हैं। इसलिए इन खाद्य पदार्थों को अपने स्वस्थ आहार योजना का हिस्सा बनाना बहुत
महत्वपूर्ण है। यहां जल्दी से फैट को
कम करने वाले ऐसे ही जादुई आहार के बारे में जानकारी दी गई है।
बड़े काम का है केला (BANANA FOR WEIGHT LOSS)
केले को
हमेशा से ही वजन बढ़ाने वाला खाद्य पदार्थ माना जाता है। लेकिन आपको यह जानकर बहुत
आश्चर्य होगा कि केला फैट को जलाने वाला फल है। इस फल में मौजूद
प्रतिरोधी स्टार्च पेट में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया के कारण, पेट में फैटी एसिड में
परिवर्तित हो जाती है। यह चयापचय फैट में मदद कर फैट को रोकने में मदद करता है।
वजन कम करने के लिए आप इसे स्मूदी या फ्रूट सलाद के रूप में
ले सकते हैं।
बादाम भी है फायदेमंद(ALMOND FOR WEIGHT LOSS)-
बादाम के फायदे के बारे में भला कौन नहीं जानता। प्रोटीन से भरपूर यह
नट्स मांसपेशियों के निर्माण के साथ-साथ शरीर में फैट को भी जमा नहीं होने देते।
फैट को जलाने में मदद करने के कारण बादाम को चयापचय को बढ़ावा देने के लिए भी जाना
जाता है। पेंसिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के क्लाएर बेरीमैन के अनुसार, कार्बोहाइड्रेट वाले
खाद्य पदार्थों के बजाय हर रोज नाश्ते में बादाम का सेवन करने से हृदय संबंधी
रोगों का खतरा तो कम होता ही है। साथ ही शरीर में जमने वाली अतिरिक्त वसा को भी
नियंत्रण में रखा जा सकता है। बादाम को हर रोज नाश्ते में शामिल कर मेटाबॉलिक और
हृदय रोगों के खतरों को आसानी से कम किया जा सकता है। बादाम को आप कच्चे या पानी में भिगोकर भी खा सकते हैं।
बादाम के फायदे के बारे में भला कौन नहीं जानता। प्रोटीन से भरपूर यह
नट्स मांसपेशियों के निर्माण के साथ-साथ शरीर में फैट को भी जमा नहीं होने देते।
फैट को जलाने में मदद करने के कारण बादाम को चयापचय को बढ़ावा देने के लिए भी जाना
जाता है। पेंसिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के क्लाएर बेरीमैन के अनुसार, कार्बोहाइड्रेट वाले
खाद्य पदार्थों के बजाय हर रोज नाश्ते में बादाम का सेवन करने से हृदय संबंधी
रोगों का खतरा तो कम होता ही है। साथ ही शरीर में जमने वाली अतिरिक्त वसा को भी
नियंत्रण में रखा जा सकता है। बादाम को हर रोज नाश्ते में शामिल कर मेटाबॉलिक और
हृदय रोगों के खतरों को आसानी से कम किया जा सकता है। बादाम को आप कच्चे या पानी में भिगोकर भी खा सकते हैं।
साबुत अनाज( WHOLE
GRAINS FOR WEIGHT LOSS)-
साबुत अनाज फैट को कम करने का एक स्मार्ट विकल्प है। अनाजों को अपने आहार में शामिल करने से शरीर के विषैले तत्व बाहर निकलते हैं और शरीर का फैट कम होता हैं। साबुत अनाज सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते है। इसमें विटामिन ई, विटामिन बी और अन्य तत्व जैसे जिंक, सेलेनियम, कॉपर, आयरन, मैगनीज एवं मैग्नीशियम आदि प्राप्त किया जा सकते हैं। साथ ही इनमें फाइबर भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है
नारियल का तेल ( COCONUT OIL
FOR WEIGHT LOSS)-
नारियल का तेल मध्यम श्रृंखला ट्राइग्लिसराइड्स से समृद्ध होता है।
यह फैटी एसिड शरीर द्वारा जल्दी पच जाता है, इसतरह से यह शरीर में जमा
नहीं होता, लेकिन
शरीर द्वारा ऊर्जा के उत्पादन के उपयोग कर सकते हैं। वजन घटाने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए नारियल का तेल खाना पकाने के लिए तेल का एक बेहतरीन
विकल्प है।
मक्खन की तरह चर्बी पिघलाती हैं
दालें ( PULSES FOR WEIGHT LOSS)-
दालें भारतीय भोजन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य लाभ होते हैं। यह
आयरन का अच्छा स्रोत है और इसकी कमी चयापचय को धीमा कर सकती
है। अपने आहार में नियमित रूप से दालों को शामिल कर चयापचय दर को बनाये रखने और
फैट को प्रभावी रूप से कम करने में मदद मिलती है। अकुरित दालों को आप सलाद के रूप
में भी ले सकते हैं।
फैट के लिए भी तीखी है लाल मिर्च ( RED CHILLY FOR WEIGHT LOSS)-
लाल मिर्च में फैट को जलाने के प्रभाव होते हैं। मिर्च कैप्सेसिन से
भरपूर होने के कारण ऑक्सीकरण द्वारा पेट वसा को कम करने में मदद करता है। यह चयापचय
को बढ़ाकर शरीर से कैलोरी को जलाने में मदद करती है। ब्रिटेन में हुए एक शोध के
अनुसार, लाल
मिर्च शरीर में व्याप्त अवांछित कैलोरी जलाने एवं मोटापा घटाने में मददगार साबित
होती है। मिर्च में मौजूद कैप्सेसिन तत्व, मिर्च को गर्मी देकर भूख
कम करता है और कैलॉरी को जलाते हुए ऊर्जा की खपत बढ़ा सकता है।
चर्बी को दूर करे ब्रोकली ( EAT BROCCOLI FOR WEIGHT LOSS)-
ब्रोकली खाने से न केवल स्वास्थ्य और पोषण मिलता है, बल्कि इसमें लो कैलोरी होने की वजह से वजन भी कम होता है। ब्रोकोली में मौजूद
फिटोनुट्रिएंट एंजाइम को उत्तेजित कर, वसा कोशिकाओं में वसा को
जलाने के लिए उत्तेजित करता है। अब आप जब भी सब्जियां
खरीदने जाएं, तो ब्रोकली को कभी नजरअंदाज न करें। आप इसका सेवन सब्जी या सलाद के रूप में कर सकते हैं।
ब्रोकली खाने से न केवल स्वास्थ्य और पोषण मिलता है, बल्कि इसमें लो कैलोरी होने की वजह से वजन भी कम होता है। ब्रोकोली में मौजूद
फिटोनुट्रिएंट एंजाइम को उत्तेजित कर, वसा कोशिकाओं में वसा को
जलाने के लिए उत्तेजित करता है। अब आप जब भी सब्जियां
खरीदने जाएं, तो ब्रोकली को कभी नजरअंदाज न करें। आप इसका सेवन सब्जी या सलाद के रूप में कर सकते हैं।
बजन घटाने के लिए खाएं एवोकैडो( EAT
AVOCADO FOR WEIGHT LOSS)-
एवोकैडो के विभिन्न स्वास्थ्य लाभ है और यह मोनो अनसैचुरेटेड से भरपूर होता
है। यह चयापचय में सुधार करने के लिए जाना जाता है और मुक्त
कणों से होने वाली कोशिका क्षति को रोकने में मदद करता है। आप इस फल को सलाद या स्मूदी के रूप में ले सकते हैं। इसका सलाद बनाने के लिए आप प्याज, टामाटर और हरी मिर्च को
एक साथ मिला लें। इसमें नींबू का रस डालें और साथ ही पेपर और नमक भी डालें। इन सब
सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब एवोकैडो डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
खाने में शामिल करें अदरक (GINGER FOR WEIGHT LOSS)-
अपने भोजन में अदरक शामिल करें क्यों कि इसे खाने से पेट के निचले
भाग की चर्बी कम होती है। इसमें एंटीऑक्सीरडेंट होता है जो कि इंसुलिन को बढने से
रोकता है और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।
खाने में शामिल करें अदरक (GINGER FOR WEIGHT LOSS)-
अपने भोजन में अदरक शामिल करें क्यों कि इसे खाने से पेट के निचले
भाग की चर्बी कम होती है। इसमें एंटीऑक्सीरडेंट होता है जो कि इंसुलिन को बढने से
रोकता है और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।
कच्चा लहसुन खाएं बजन घटाएं ( GARLIC FOR
WEIGHT LOSS )-
कच्चा लहसुन चबाने से पेट की निचले भाग की चर्बी कम होगी। अगर इसमें
थोड़ा सा नींबू का रस छिड़क दिया जाए तो और भी अच्छा रहेगा । इससे पेट भी कम
होगा और ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहेगा।
नींबू का प्रयोग करे-(LEMON FOR WEIGHT LOSS )-
रोज सुबह नींबू पानी पीने से आपकी चर्बी कम हो सकती है। अगर पानी गर्म हो
तो और भी अच्छा है। इसमें शहद मिला कर पीजिये।
सालमन खाएं भूख मिटायें -( SALMON FOR
WEIGHT LOSS )-
इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जो कि शरीर के लिये जरुरी
वसा है और शरीर को अच्छे से कार्य करने के लिये मदद करता है। यह फैट आपका पेट पूरे
दिन भरा रखता है और ज्यादा खाने से बचाता है।
एक कप ग्रीन टी गुणों का भण्डार-( GREEN
TEA FOR WEIGHT LOSS )-
बजन घटाने के लिए ग्रीन टी सप्लीमेंट्स लेने पर विचार कर रहे हैं, तो एक बार और सोचिए।
शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि इसका स्वास्थ्य पर बेहद हानिकारक प्रभाव हो सकता
है। यहां तक कि आपका लीवर (जिगर) खराब हो सकता है। ग्रीन टी सप्लीमेंट्स लेने की
बजाय अगर आप ग्रीन टी का सेवन करते हैं, तो न सिर्फ आपका लीवर खराब होने का जोखिम कम होगा, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य
के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।
दही खाएं पतले हो जाएँ( YOGURT FOR WEIGHT
LOSS )-
अगर आपको पतला होना है तो अनहेल्दी डेजर्ट खाने से बचें और इसकी जगह
पर दही खाएं। इसमें बहुत सारा पोषण होता है और कैलोरी बिल्कुल भी नहीं होती।
बजन घटाने में कारगर संतरा-( ORANGE FOR
WEIGHT LOSS )-
आप को जब भी भूख लगे , तो उस समय अपने पर्स या
बैग में संतरे रखें। इससे पेट भी भरा रहेगा और आप मोटे भी नहीं होगें।
मेवे खाने से भी हो सकता है बजन कम-( DRY
FRUIT FOR WEIGHT LOSS )-
फैट को कम करने के लिये आपको फैट खाना पडे़गा। जी हां, कई लोग इस बात पर यकीन
नहीं करते हैं, लेकिन मेवों में अच्छा. फैट पाया जाता है। तो ऐसे में आप बादाम, मूगंफली और अखरोट आदि का
सेवन करें। इनमें हेल्दी-फैट होता है जो शरीर के लिये जरुरी होता है।
दालचीनी पावडर से चर्वी कम करें-( CINNAMON
POWDER FOR WEIGHT LOSS )-
आप अपनी सुबह की कॉफी या चाय में दालचीनी पाउडर डाल कर ब्लड शुगर को
कंट्रोल कर सकती हैं। यह एक चीनी को रिप्लेस करने का एक अच्छा तरीका भी है।
शहद का सेवन करे ( HONEY FOR
WEIGHT LOSS )-
मोटापा बढने की एक और वजह है, वह है चीनी की मात्रा।
चीनी की जगह पर आप शहद का सेवन कर सकते हैं।
सोडियम कम वजन कम (
LOW SODIUM FOR WEIGHT LOSS )-
आपको सोडियम लेना कम करना होगा नहीं तो शरीर में पानी की मात्रा
बढेगी और आप मोटे होने लगेगें। भोजन में नमक की मात्रा को केंट्रोल करें और इसे
कंट्रोल करने के लिये कुछ तरह की जड़ी बूटियों का सेवन करें। त्रिफला खाएं और वजन
घटाएं। आंवला या आंवले के जूस का सेवन भी कर सकतें है |
इन सरल उपायों को अपने दैनिक जीवन
में अपनाकर आप अपने शरीर पर जमी चर्वी से कुछ ही दिनों में निजात पा सकते
हैं | इन आहारों के सेवन से
आपका चयापचय मजबूत होगा और आपकी चर्वी मक्खन की तरह पिघलेगी और आप एक आकर्षक एवं
सुन्दर व्यक्तित्व के मालिक बन जायेगे |
कच्चा लहसुन खाएं बजन घटाएं ( GARLIC FOR
WEIGHT LOSS )-
कच्चा लहसुन चबाने से पेट की निचले भाग की चर्बी कम होगी। अगर इसमें थोड़ा सा नींबू का रस छिड़क दिया जाए तो और भी अच्छा रहेगा । इससे पेट भी कम होगा और ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहेगा।
नींबू का प्रयोग करे-(LEMON FOR WEIGHT LOSS )-
रोज सुबह नींबू पानी पीने से आपकी चर्बी कम हो सकती है। अगर पानी गर्म हो
तो और भी अच्छा है। इसमें शहद मिला कर पीजिये।
सालमन खाएं भूख मिटायें -( SALMON FOR
WEIGHT LOSS )-
इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जो कि शरीर के लिये जरुरी
वसा है और शरीर को अच्छे से कार्य करने के लिये मदद करता है। यह फैट आपका पेट पूरे
दिन भरा रखता है और ज्यादा खाने से बचाता है।
एक कप ग्रीन टी गुणों का भण्डार-( GREEN
TEA FOR WEIGHT LOSS )-
बजन घटाने के लिए ग्रीन टी सप्लीमेंट्स लेने पर विचार कर रहे हैं, तो एक बार और सोचिए।
शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि इसका स्वास्थ्य पर बेहद हानिकारक प्रभाव हो सकता
है। यहां तक कि आपका लीवर (जिगर) खराब हो सकता है। ग्रीन टी सप्लीमेंट्स लेने की
बजाय अगर आप ग्रीन टी का सेवन करते हैं, तो न सिर्फ आपका लीवर खराब होने का जोखिम कम होगा, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य
के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।
दही खाएं पतले हो जाएँ( YOGURT FOR WEIGHT
LOSS )-
बजन घटाने में कारगर संतरा-( ORANGE FOR
WEIGHT LOSS )-

मेवे खाने से भी हो सकता है बजन कम-( DRY
FRUIT FOR WEIGHT LOSS )-
फैट को कम करने के लिये आपको फैट खाना पडे़गा। जी हां, कई लोग इस बात पर यकीन
नहीं करते हैं, लेकिन मेवों में अच्छा. फैट पाया जाता है। तो ऐसे में आप बादाम, मूगंफली और अखरोट आदि का
सेवन करें। इनमें हेल्दी-फैट होता है जो शरीर के लिये जरुरी होता है।
दालचीनी पावडर से चर्वी कम करें-( CINNAMON
POWDER FOR WEIGHT LOSS )-
आप अपनी सुबह की कॉफी या चाय में दालचीनी पाउडर डाल कर ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकती हैं। यह एक चीनी को रिप्लेस करने का एक अच्छा तरीका भी है।
शहद का सेवन करे ( HONEY FOR
WEIGHT LOSS )-
मोटापा बढने की एक और वजह है, वह है चीनी की मात्रा। चीनी की जगह पर आप शहद का सेवन कर सकते हैं।
सोडियम कम वजन कम (
LOW SODIUM FOR WEIGHT LOSS )-
आपको सोडियम लेना कम करना होगा नहीं तो शरीर में पानी की मात्रा बढेगी और आप मोटे होने लगेगें। भोजन में नमक की मात्रा को केंट्रोल करें और इसे कंट्रोल करने के लिये कुछ तरह की जड़ी बूटियों का सेवन करें। त्रिफला खाएं और वजन घटाएं। आंवला या आंवले के जूस का सेवन भी कर सकतें है |
इन सरल उपायों को अपने दैनिक जीवन
में अपनाकर आप अपने शरीर पर जमी चर्वी से कुछ ही दिनों में निजात पा सकते
हैं | इन आहारों के सेवन से
आपका चयापचय मजबूत होगा और आपकी चर्वी मक्खन की तरह पिघलेगी और आप एक आकर्षक एवं
सुन्दर व्यक्तित्व के मालिक बन जायेगे |

Comments
Post a Comment