How to Lose Belly Fat: Tips for a Flatter Stomach(घरेलु और प्राकृतिक तरीकों से पेट की चर्बी कम करें)
पेट का फैट कम करना किसी के लिए भी चुनौतीपूर्ण काम
हो सकता है। हालांकि मुख्य समस्या होती है गलत तरीका अपनाने से। क्या आपने पेट का
फैट कम करने का मन बना लिया है? आइए हम आपको पेट का फैट कम करने के 10 सबसे अच्छे तरीके के बारे
में बताते हैं। लोग अपने वजन को कम करने के लिये ना जाने क्या क्या नहीं करते
मगर फिर भी उनका वजन कम होने का नाम ही नहीं लेता। आइये जानते हैं उन तरीको के
बारे में जिनसे आप अपना वजन कम कर सकते हैं। मगर इन तरीको को नियमित रूप से आजमाना
चाहिये, नहीं
तो कोई लाभ नहीं मिलेगा।
ग्रीन टी जरूर पिये- आप चाय पीने के बहुत शौकीन हैं, तो आप दूध की
चाय पीने के बजाय एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी, लेमन
टी या फिर ब्लैक टी पिये।
सैर करें
फिट रहे- कमर और पेट के आसपास की चर्बी को दूर करने के
लिए रोजाना सुबह सैर पर जाएं और रात के खाने के बाद भी सैर करना ना भूलें। इससे
पेट और कमर की अतिरिक्त कैलोरी कम करने में मदद मिलेगी। क्योंकि नियमित रूप से
सैर पर जाने से 25 फीसदी कैलोरीज बर्न होती है।
पेट जल्दी कम करना है तो तीस मिनट के वॉक सेशन रखें। स्पीड से चलें। लगातार स्पीड
से ना चल सके तो बीच में इंटरवल लें। थोड़ी देर तेजी से चलें और फिर स्पीड कम कर
लें।
सप्ताह
में एक दिन उपवास करें-
यदि आप खाने-पीने के बहुत शौकीन हैं और अपनी इस आदत से भी परेशान हैं, तो इसका सबसे आसान तरीका ये है कि आप सप्ताह में कम से कम एक बार उपवास
जरूर करें। आप चाहें तो सप्ताह में एक दिन तरल पदार्थों पर भी रह सकते हैं, जैसे- पानी, नींबू पानी, दूध, जूस, सूप
इत्यादि या किसी दिन सिर्फ सलाद या फल भी ले सकते हैं।
शहद है
फायदेमंद-
शहद के
कई गुण है। यह मोटापा कम करने में भी कारगर है। रोजाना सुबह पानी के साथ शहद का
सेवन करें। इससे जल्द ही कमर और पेट को कम करने में मदद मिलेगी।
खान-पान
संतुलित रखें-
यदि
आप जंकफूड खूब खाते हैं या फिर आपको तला खाना बहुत पसंद है तो जनाब अब इनसे परहेज
करना शुरू कर दें। खाने में खासतौर पर सामान्य आटे के बजाय जौ और चने के आटे को
मिलाकर चपाती खांए, इससे आप जल्द ही स्लिम ट्रिम होंगे। रोजाना
कुछ ग्राम बादाम खाने से कमर की साइज 24 सप्ताह
में साढ़े छह इंच कम हो सकती है। तो आज से ही तय करें कि रोजाना सौ ग्राम नट्स
अपनी डाइट में जरूर से शामिल करेंगे। यह कैलोरी से भरपूर होने के साथ ही फाइबर
युक्त भी होते हैं। भोजन में संतुलित कैलोरीज लें। आपको दिनभर में कम से कम 2000 कैलोरी जरूर ले।

पूरी
नींद ले-
सोने
संतुलित खाना और नियमित रूप से एक्सरसाइज से पेट की चर्बी कम होती है, लेकिन ऎसा तभी होता है जब आप अच्छी नींद भी ले। सोने के मामले में
लापरवाही से तनाव के लिए जिम्मेदार हार्मोन्स रिलीज होते हैं और पेट पर चर्बी भी
बढ़ती है। रात में 6 से 7 घंटे सोने वाले लोगों में पेट का फैट कम होता है। इससे ज्यादा या कम नींद
लेने वाले लोगों को तोंद की समस्या ज्यादा होती है।
योगासन
जरूर करें-
कमर
और पेट कम करने के लिए आप नियमित रूप से सुबह उठकर योग करें। वैसे भी आप योग से
निरोग रह सकते है। लेकिन खासकर आप ऐसे आसनों को करें जिनसे आपके पेट और कमर को कम
करने में मदद मिलें। रोजाना सूर्य नमस्कार की सभी क्रियाएं, भुजंगासन, बालासन,पश्चिमोत्तानासन इत्यादि को करें|
भुजंगासन
इस आसन से न सिर्फ पेट की चर्बी कम होती है बल्कि बाजुओं, कमर और पेट की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है और शरीर लचीला बनता है। इसकी विधि इसप्रकार है -
इस आसन से न सिर्फ पेट की चर्बी कम होती है बल्कि बाजुओं, कमर और पेट की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है और शरीर लचीला बनता है। इसकी विधि इसप्रकार है -

v पहले
पेट के बल सीधा लेट जाएं और दोनों हाथों को माथे के नीचे टिकाएं।
v दोनों
पैरों के पंजों को साथ रखें।
v अब
माथे को सामने की ओर उठाएं और दोनों बाजुओं को कंधों के समानांतर रखें जिससे शरीर
का भार बाजुओं पर पड़े।
v अब
शरीर के अग्रभाग को बाजुओं के सहारे उठाएं।
v शरीर
को स्ट्रेच करें और लंबी सांस लें।
v कुछ
सेकंड इसी अवस्था में रहने के बाद वापस पेट के बल लेट जाएं।
बलासन
बलासन उन लोगों के लिए
परफेक्ट आसन है जिन्होंने योगासन की शुरुआत की हो। इससे पेट की चर्बी भी कम होती
है और मांसपेशियां मजबूत होती हैं। गर्भवती महिलाएं या घुटने के रोग से पीड़ित लोग
इसे न करें। इसकी विधि इसप्रकार है -
v घुटने के बल जमीन पर बैठ जाएं जिससे शरीर का सारा भाग एड़ियों पर हो।
v गहरी
सांस लेते हुए आगे की ओर झुकें।
v आपका
सीना जांघों से छूना चाहिए और माथे से फर्श छूने की कोशिश करें।
v
कुछ सेकंड इस अवस्था में रहने के
बाद सांस छोड़ते हुए वापस उसी अवस्था में आ जाएं।
पश्चिमोत्तानासन
पश्चिमोत्तानासन पेट बी चर्बी कम करने के लिए बेहद आसान और प्रभावी
आसन है। इसकी आसान विधि इसप्रकार है-
v सबसे
पहले सीधा बैठ जाएं और दोनों पैरों को सामने की ओर सटाकर सीधा फैलाएं।
v दोनों
हाथों को ऊपर की ओर उठाएं और कमर को बिल्कुल सीधा रखें।
v फिर
झुककर दोनों हाथों से पैरों के दोनों अंगूठे पकड़ने की कोशिश करें। ध्यान रहे इस
दौरान आपके घुटने न मुड़ें और न ही आपके पैर जमीन से ऊपर उठें।
v कुछ
सेकंड इस अवस्था में रहने के बाद वापस सामान्य अवस्था में आ जाएं।
इन योगासनों को रुटीन में
शामिल करेंगे तो तोंद कम करना आपके लिए आसान हो जाएगा।
क्लासिक
एक्सरसाइज-
मसल्स को टोन करने के लिए स्टेबिलिटी बॉल
एक्सरसाइज करें। बॉल पर कमर से ऊपर वाले भाग को टिका दें। हाथ और कोहनी से टिके
रहने के लिए सपोर्ट बनाएं। पैर की अंगुलियों को खींचे और कमर से नीचे वाले भाग को
जमीन की तरफ करें। बॉडी को इस शेप में ले आएं कि बॉडी सिर से लेकर एड़ी तक लाइन
में आ जाए। इस स्थिति में तीस से साठ सैकंड तक बनी रहें। अब इसी एक्सरसाइज को
दायीं और बाई तरफ होकर भी दोहराएं। एक कोहनी, हथेली और
साइड के पैर से बॉडी को बैलेंस करें। इस साइड पोजिशन में दूसरा हाथ छत की ओर
रहेगा।
जमकर
करें कार्डियो ट्रेनिंग- अच्छी फिजिक के लिए
रेसिस्टेंस ट्रेनिंग अच्छी है, लेकिन पेट का फैट घटाने
के लिए कार्डियो सर्वोत्तम है।
अन्य
उपाय –
v मोटापे
के कारण कई तरह की बीमारियां शरीर को घेर सकती हैं। अधिकांश लोग शुरूआत में मोटापा
बढने पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन जब मोटापा बहुत
अधिक बढ़ जाता है तो उसे घटाने के लिए घंटों पसीना बहाते रहते हैं।
v सब्जियों और फलों में कैलोरी कम होती है, इसलिए ये ज्यादा से ज्यादा खाएं। केला और
चीकू न खाएं। इनसे मोटापा बढ़ता है।


v चाय में पुदीना डालकर पीने से मोटापा कम होता है।
v खाने
के साथ टमाटर और प्याज का सलाद काली मिर्च व नमक छिड़क कर खाएं। इससे आपको विटामिन
सी, विटामिन ए, विटामिन
के, आयरन, पोटैशियम, लाइकोपीन और ल्यूटिन एक साथ मिलेंगे।
v रोज
पपीता खाएं। लंबे समय तक पपीता के सेवन से कमर एक्ट्रा फेट्स कम होती है।
v दही
का सेवन करने से शरीर की एक्ट्रा फेट्स घटती है।
v छोटी
पीपल का बारीक चूर्ण कर उसे कपड़े से छान लें। इस चूर्ण को रोजाना तीन ग्राम
मात्रा में सुबह के समय छाछ के साथ लें। इससे निकला हुआ पेट अंदर हो जाता है और
कमर पतली हो जाती है।
v पत्तागोभी
में चर्बी घटाने के गुण होते हैं। इससे शरीर का मेटाबॉलिज्म सही रहता है।

v सुबह
उठते ही 250 ग्राम
टमाटर का रस 2-3 महीने
तक पीने से वसा में कमी होती है।
v सूखे
आंवले व हल्दी को पीसकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण को छाछ के साथ लें, कमर एकदम पतली हो जाएगी।
v अगर
मोटापा कम नहीं हो रहा है, तो खाने में कटी हुई हरी मिर्च या काली मिर्च
को शामिल करके वजन को काबू में किया जा सकता है। एक रिसर्च में पाया गया कि वजन कम
करने का सबसे बेहतरीन तरीका मिर्च खाना है।
v मिर्च
में पाए जाने वाले तत्व कैप्साइसिन से जलन पैदा होती है, जो भूख कम करती है। इससे ऊर्जा की खपत भी बढ़ जाती है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है |
v एक
चम्मच पुदीना रस और 2 चम्मच शहद मिलाकर
लें। इससे मोटापा कम होता है।
v दो
बड़े चम्मच मूली के रस में शहद मिलाएं। इसमें बराबर मात्रा में पानी मिलाएं और
पिएं। ऎसा करने से 1 माह के बाद मोटापा कम होने लगेगा।
v मालती
की जड़ को पीसकर उसे शहद में मिलाएं और उसे छाछ के साथ पिएं। प्रसव के बाद होने
वाले मोटापे में यह रामबाण की तरह काम करता है।
vभोजन के अन्त में पानी पीना उचित नहीं, बल्कि एक-डेढ़ घण्टे बाद ही पानी पीना चाहिए। इससे पेट और कमर पर मोटापा कम होता है। भूख से थोड़ा कम ही खाए। इससे पाचन भी ठीक होता है और पेट बड़ा नहीं होता।
v रोज
सुबह-सुबह एक गिलास ठंडे पानी में दो चम्मच शहद मिला कर लीजिए। इस घोल को पीने से
शरीर से वसा की मात्रा कम होती है।
v ज्यादा
कार्बोहाइड्रेट वाली वस्तुओं से परहेज करें। शक्कर, आलू
और चावल में अधिक कार्बोहाइड्रेट होता है। ये चर्बी बढ़ाते हैं।
v केवल
गेहूं के आटे की रोटी की बजाय गेहूं, सोयाबीन और
चने के मिश्रित आटे की रोटी ज्यादा फायदेमंद है|
Comments
Post a Comment